स्टील किंग के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मी निवास मित्तल कई सालों से दुनिया के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं। यूँ तो लक्ष्मी मित्तल का लंदन स्थित अपने एक आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं लेकिन इसके अलावा भी इनके दुनिया भर के दूसरे देशों में भी आलीशान घर हैं।
लक्ष्मी मित्तल के पास कई लग्जरी गाड़ियां, यॉट और प्राइवेट प्लेन हैं लेकिन इन सबके अलावा लक्ष्मी मित्तल के पास एक आलीशान वैनिटी वैन भी है जो दिखने में किसी महल से कम नहीं लगती।
आमतौर पर लक्ष्मी मित्तल अपनी इस लग्जरी वैनिटी वैन का इस्तेमाल फैमिली वेकेशन के लिए करते हैं। इनकी इस आलीशान वैनिटी वैन में बड़ी किचन, किंग साइज बेडरूम और लिविंग एरिया मौजूद है।
तो आइये आपको भी दिखाते हैं स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल की वैनिटी वैन की आलीशान तस्वीरें जिन्हे देखकर आपको यकीन हो जायेगा ये वैनिटी वैन कितनी लक्ज़री है।