पुराने सामानों को नए जैसा बनाने की शानदार टिप्स
हमारे घर के ऐसे कई सामान ऐसे होते हैं जो काम में लेते लेते समय के साथ पुराने हो जाते हैं और उन पर कई तरह की गंदगी चिपक जाती है। हम उन्हें कितना भी रोज साफ कर लें लेकिन वह नई जैसी नहीं रहती। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने घर के सामानों को फिर से नया बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
1. चॉपिंग बोर्ड
रसोई में सब्जी काटने के लिए काम में आने वाला चॉपिंग बोर्ड समय के साथ-साथ पुराना हो जाता है। लेकिन चॉपिंग बोर्ड साफ करने के लिए आप एक कारगर तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए थोड़ा नींबू का रस लें और उसमें नमक मिलाकर उस मिश्रण से एक स्पंज के जरिए अपने चॉपिंग बोर्ड को साफ करें इससे आपके चॉपिंग बोर्ड पर लगी गंदगी दूर होगी और आपका चॉपिंग बोर्ड एकदम नए जैसा दिखने लगेगा।
2. कॉपर बर्तन
चाय और सब्जी बनाने के लिए हम अक्सर कॉपर के बर्तन का इस्तेमाल करते हैं। गैस की गर्माहट से कॉपर बर्तन काले पड़ने लगते हैं लेकिन इसे नमक और विनेगर की सहायता से फिर से नया बनाया जा सकता है। इसके लिए कॉपर के बर्तन की सतह पर थोड़ा सा नमक डालें और उस पर थोड़ा सा विनेगर लगाएं और उसे एक स्पॉन्ज की सहायता से रगड़ें। इससे आपके कॉपर के बर्तन का कालापन दूर होगा और आपका कॉपर का बर्तन एकदम नए जैसा दिखने लगेगा।
3. चीनी मिट्टी के बर्तन
चीनी मिट्टी के बर्तन जैसे प्लेट, कटोरी आदि पर समय के साथ-साथ स्क्रैच पड़ जाते हैं। उन्हें दूर करने के लिए बाजार में खास तरह की पॉलिश उपलब्ध होती है जिसके जरिए आप बर्तनों के स्क्रैच दूर कर सकते हैं जिससे आपके चीनी मिट्टी के बर्तन फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे।
4. कार्पेट
अक्सर कार्पेट पर चाय कॉफी जैसे छोटे मोटे दाग लग जाते हैं जो दिखने में काफी बुरे लगते हैं। इन्हें दूर करने के लिए पानी में थोड़ा सा विनेगर मिलाएं और इस मिश्रण को दाग पर लगाकर उसके ऊपर हलका गीला कपड़ा बिछाए और एक प्रेस को गर्म कर इस कपड़े के ऊपर 30 सेकंड के लिए रख दें। इससे कार्पेट के दाग हल्के होंगे और आप इन्हें गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं।
5. बेकिंग ट्रे
बेकिंग ट्रे पर गैस से काले दाग पड़ जाते हैं जो आसानी से नहीं छूटते। लेकिन बेकिंग ट्रे के यह काले दाग साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन परॉक्साइड और साधारण सोडा का मिश्रण लेकर उसे इस ट्रे पर फैलाएं और उसे 30 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद ट्रे को धो लें, इस पर लगे काले दाग साफ हो जाएंगे और ट्रे पहले जैसी चमक उठेगी।
6. टाइल्स
अक्सर टाइल्स के बीच में गंदगी जमा हो जाती है जो साफ दिखाई देती है और इससे हमारे घर की सुंदरता खराब होती है। लेकिन आप ब्लीच की सहायता से टाइल्स के बीच की यह गंदगी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में ब्लीच और पानी मिलाएं और इस मिश्रण से यह गंदगी साफ करें। इससे आपकी टाइल्स फिर से नई जैसी दिखने लगेंगी।
7. सफेद जूते
सफेद जूते बहुत जल्दी गंदे दिखने लगते हैं लेकिन इन्हें साफ़ करने का एक बेहतरीन तरीका इस्तेमाल कर आप इन जूतों को फिर से नया बना सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच डिशवाशर क्लीनिंग लिक्विड लें और उसमें तीन चम्मच हाइड्रोजन परॉक्साइड और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इस मिश्रण से अपने जूते साफ करें। आपके जूते फिर से नए जैसे चमक उठेंगे।
8. लैदर फर्नीचर
हमारे घर में लैदर के सोफे जैसे कई फर्नीचर होते हैं जिन पर स्क्रैच लग जाते हैं जो दिखने में बहुत खराब लगते हैं। लेकिन इसे साफ करने के लिए आप जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके लैदर फर्नीचर के स्क्रैच साफ हो जाएंगे। इसके लिए जैतून के तेल में रुई के फोहे को भिगोकर उसे स्क्रैच वाली जगह रगड़े और उसे 1 घंटे तक सूखने दें। अगर फिर भी स्क्रेच नजर आते हैं तो यह प्रक्रिया फिर से दोहराएं।
9. तौलिया
समय के साथ-साथ तौलिये मुलायम नहीं रहते और उनमें रोए उठ जाते हैं। लेकिन आप एक कारगर तरीके से अपने तौलिये को फिर से मुलायम और नया बना सकते हैं। इसके लिए तौलिये को धोने के बाद नमक के पानी में भिगोए और उसे हवादार जगह पर सुखाएं इससे आपका तौलिया फिर से पहले जैसा मुलायम और नया हो जायेगा।
10. टूथब्रश
समय के साथ-साथ टूथब्रश के रेशे बिखर जाते हैं और उन में थोड़ी गंदगी जमा हो जाती है। लेकिन आप अपने टूथ ब्रश को पहले जैसा नया बनाना चाहते हैं तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। यह बहुत आसान तरीका है इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी डालें और टूथ ब्रश के चारों तरफ लगाएं। इससे आपके टूथपेस्ट के रेशे सीधे हो जाएंगे और इस पर लगी गंदगी भी साफ़ होगी जिससे आपका टूथब्रश पहले जैसा नया दिखने लगेगा।