आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि हिंदू सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है और यहां पर कई हिंदू मंदिर भी है। इसीलिए आज हमने यह तय किया है कि हम आपको पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां पर आज भी पूजा पाठ किया जाता है।
कराची में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर
यह मंदिर 1500 साल पुराना है यहां पर हनुमान जी की पूजा की जाती है और यह पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय भी है।
इस्लामकोट में स्थित राम मंदिर
यह मंदिर भी पाकिस्तान के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है यहां पर भगवान राम की पूजा अर्चना की जाती है।
बलूचिस्तान प्रांत में स्थित दुर्गा मंदिर
दुर्गा माता का यह मंदिर बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में हिंगोल नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर हिंगलाज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और यह पहाड़ियों के बीचों बीच स्थित है।
कराची स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर भगवान शिव और पार्वती जी का मंदिर है और यह कराची के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।
पंजाब प्रान्त में स्थित कटासराज मंदिर
यह मंदिर पंजाब प्रांत के उत्तरी भाग में स्थित है। यह वहां पर बसे हिंदुओं का तीर्थ स्थान भी है जहां पर मां पार्वती सती हुई थी। यह माना जाता है कि भगवान शिव के आंसू यहां टपके थे।
रावलपिंडी में स्थित कृष्ण मंदिर
यह मंदिर भगवान कृष्ण का मंदिर है और यहां पर होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
सिंध में स्थित रामा पीर मंदिर
यह पाकिस्तान का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर हिंदू और मुसलमान दोनों आते हैं। इस मंदिर की मीनारों पर देवी देवताओं के झंडे लगे हुए हैं जिसमें भगवान की तस्वीर भी बनी हुई है।